राजस्थान में कोरोना के सुखद आंकड़े, मिले 72 नए रोगी, 32 जिलों में 10 से कम नए संक्रमित

By: Ankur Tue, 29 June 2021 10:29:34

राजस्थान में कोरोना के सुखद आंकड़े, मिले 72 नए रोगी, 32 जिलों में 10 से कम नए संक्रमित

प्रदेश में कोरोना का दम निकलता जा रहा हैं और हर दिन संक्रमितो के आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। बीते दिन सोमवार को प्रदेश में 72 नए रोगी मिले जो कि 125 दिन बाद 100 से कम आए हैं। इससे पहले 23 फरवरी को 76 रोगी मिले थे। 16 फरवरी को प्रदेश में न्यूनतम 60 रोगी मिले थे, उसके बाद सोमवार को 132 दिन बाद सबसे कम 72 मिले। हर 200 सैंपल में एक रोगी मिल रहा है। संक्रमण दर 0.4% से 0.5% के बीच है। वहीँ 2 मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं और 210 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं।

अच्छे संकेत ये भी हैं कि 32 जिलों में 10 से कम नए रोगी सामने आए। 13 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला। जयपुर में अधिकतम 19 नए संक्रमित मिले। अलवर पिछले एक सप्ताह से भड़क रहा था, लेकिन सोमवार को सिर्फ 2 नए मिले जो एनसीआर क्षेत्र की तरफ से बड़ी राहत कही जा सकती है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लोगों की मौत भी हो गई। बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़, जैसलमेर, टोंक, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, राजसमंद, भरतपुर, जालोर जिलों में कोई रोगी नहीं मिला।

एक्टिव रोगी की बात करें तो सिर्फ 3 जिलों में ही 100 से अधिक मामले बचे है। सर्वाधिक 405 अलवर में जबकि 277 जयपुर में हैं। कुल एक्टिव रोगी 1593 रह गए। देश में रिकवरी रेट 98.89 फीसदी हो गई। बीते एक माह से रोज ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से अधिक रही।

देश में 103 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत

भारत में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। 17 मार्च के बाद, यानी 103 दिन में पहली बार देश में बीते दिन 38,000 से कम नए कोरोना मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,012 नए मरीजों की पहचान हुई। इससे पहले 17 मार्च को 35,838 केस आए थे। कल मिले मरीजों के बाद देश में अब तक 3,03,16,000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं, बीते दिन 56,985 लोग ठीक भी हुए और 907 की मौत भी हुई। कल ठीक हुए मरीजों के बाद देश में कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,47,214 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में 3,97,668 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# एम्स की स्टडी में खुलासा, कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों में 50 से कम उम्र के सबसे ज्यादा

# देश में 103 दिन बाद मिले 38,000 से कम कोरोना मरीज, 907 की हुई मौत

# कोरोना वैक्सीन को लेकर बेहद ही चौकाने वाला मामला, मुंबई के पास ठाणे में महिला को एक साथ लगा दी तीन डोज

# स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस, बताया कितनी सुरक्षित है गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com